गौतम अडानी एक ऐसे उद्योगपति हैं जो काफी चर्चा में रहते हैं, जैसे अभी हाल ही के यह पूरे भारत के सबसे अमीर सख्श बन चुके हैं
इसके आलावा पूरे एशिया के भी सबसे अमीर सख्श गौतम अडानी ही हैं, गौतम के पास इस समय लगभग 96 बिलियन डॉलर से अधिक की संपति हैं। आपको बता दें कि आज के समय में गौतम अडानी कई सारी कंपनियों के मालिक हैं और यही कारण हैं कि इनकी संपति आज हर प्रतिदिन बढ़ती जा रही हैं।
साल 1988 में गौतम अडानी ने Adani Group की शुरुवात की थी और आज इस Adani Group में कई सारी कंपनिया शुरू हो चुकी हैं। आप में से बहुत सारे लोग हैं जो List Of All Companies Under Adani Group के बारे में जानना चाहते हैं इसलिए आज के इस आर्टिकल में हम आपको List Of All Companies Under Adani Group के बारे में बताने वाले हैं।
Gautam Adani ने 20 जुलाई 1988 को Adani Group की शुरुवात की थी, जिसमे इन्होंने उस समय केवल Commodity Trading का ही धंधा किया था। पर आज के समय में Adani Group के कई अलग Sectors में बिजनेस फैले हुए हैं जैसे फुड, नेचुरल गैस, इलेक्ट्रिसिटी जेनरेशन आदि।
नीचे हमने List Of All Companies Under Adani Group के बारे में पूरी डिटेल दी हुई हैं।
Adani Enterprises Limited
Adani Enterprises Limited कंपनी को गौतम अडानी द्वारा 2 मार्च 1993 को शुरू किया गया था। इस कंपनी का मुख्य हेडक्वार्टर अहमदाबाद में हैं, और इस कंपनी का मुख्य कार्य कोयला और Iron Ore की माइनिंग/ट्रेडिंग करना हैं।
साथ ही में इस कंपनी के अंदर कई Subsidiaries कंपनिया भी शामिल हैं। Adani Enterprises Limited की मुख्य Subsidiaries कंपनिया इस तरह हैं Adani Agri Fresh, Adani Cement, Adani Airport Holding, Adani Mining आदि। आपको बता दें कि इस कंपनी का शुरुवाती नाम Adani Exports Limited था जिसे साल 2006 में Adani Enterprises Limited कर दिया गया।
Adani Power
Adani Power कंपनी को Adani Group के तहत 22 अगस्त 1996 को शुरू किया गया था, इस कंपनी का मुख्य काम बिजली (Energy) बनाना हैं। यह भारत की एक Private Thermal Power Producer कंपनी हैं जिसका मुख्य कार्यालय अहमदाबाद में हैं।
आपको यह भी बता दें कि रिपोर्ट्स के मुताबिक Adani Power कंपनी में लगभग 3000 से अधिक लोग काम करते हैं और इनके पास आज के समय में कई Government Projects भी हैं।
Read More